अमर स्तम्भ ब्यूरो रामकृष्ण अग्रवाल
जाफरगंज/फतेहपुर। जाफरगंज क्षेत्र के ग्राम नरैचा में वृक्षारोपण आदि की सुरक्षित ग्राम समाज की भूमि में अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करवाये जाने के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है। आरोप है कि भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, जिसके सन्दर्भ में कब्जे को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है।
शिकायतकर्ता तहसील क्षेत्र ग्राम नरैचा परगना टप्पाजार थाना जाफरगंज के निवासी हैं। नरैचा ग्राम में गाटा सं. 1332 मि. रकबा 0.161980 व पंचायत घर के नाम रकबा 0.1619 हे. वृक्षारोपण के नाम रकबा 0.483180 छ खाद्य गड्ढे के नाम 0.0810 हे. व कन्या पाठशाला के नाम 0.1619हे. तथा अस्पताल के नाम 0.1619 हे.है साथ ही गाटा सं० 1333 वृक्षारोपण के नाम 0.1200 हे० जमीन सुरक्षित अभिलेखों में दर्ज है। सबल 332 गली के कुछ भाग में मस्जिद बनी हुई है व इसी नम्बर में मन्दिर भी बना हुआ है जिसमें सभी हिन्दू-मुस्लिम अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा अर्चना व नमाज आदि अता करते है किन्तु गांव के कुछ शरारती व अराजक तत्व अपने निजी स्वार्थ के कारण गांव में हिन्दू-मुस्लिम का रूप देना चाहते हैं जिसके कारण आरोप है कि गांव के कुछ लोग मिलकर मकतथ व वृक्षारोपण की सुरक्षित जमीन जो मस्जिद के जान्निव पश्चिम दिशा में स्थित है। उस पर चोरी छिपे कुछ भाग में पक्की बाउण्ट्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है जिससे गाँव में तनाव व्याप्त है। पीड़ितगणों का कहना है कि सुरक्षित जमीन में बिना किसी न्यायालय या अधिकारी के परमीशन के लिए बिना अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करवाया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
इस मौके पर उमर मोहम्मद, शादाब साबिर, शकील खा, रेहान आलम, मुजफ्फर, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल रशीद, अफसर नफीस, ताजुद्दीन खान, चंद लल्लू, असलम, मुन्ना शाह, भूरा शाह, अली राजा, जुम्मन यासीन, नजर मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।