अमर स्तंभ ब्यूरो रामकृष्ण अग्रवालग
अमर स्तंभ ब्यूरो रामकृष्ण अग्रवाल
किशोर का फंदे पर लटका मिला था शव, हत्या का आरोप
थरियांव/फतेहपुर। ढाई माह पूर्व थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में एक किशोर का घर के अंदर फंदे पर शव लटका मिला था। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। थरियांव थाना के घासीपुर निवासी मानसिंह सोनकर बागवानी का काम सीतापुर में रहकर करते थे। किराए पर आम का बाग भी लेने का काम करते थे। कुछ वर्षों से सीतापुर में अनूप सिंह यादव के खाली पड़े मकान में परिवार सहित रहते हैं और अपना पालन पोषण करते वहीं रहकर करते थे। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मानसिंह पत्नी रेखा देवी और छोटे बेटे रुपेश के साथ अपने गांव घासीपुर चले गए थे। तभी शाम को परिजन जब घर वापस पहुंचे थे। तो अन्दर जा कर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका देखा तो देखते ही रो रो कर बुरा हाल रहा। वहां कमरे के टीन शेड के लोहे के पाइप से सचिन को फंदे से लटका देखा। उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना
दी। परिजनों का आरोप है कि सीतापुर के एक युवक पर कुछ दिनों पहले केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने बेटे की हत्या की है। परिजनों को अपने बेटे का न्याय न मिलने पर एसपी के यहां सूचना दिए थे। वहीं आज शव को मैजिस्ट्रेट तहसीलदार के द्वारा विविध कार्यवाही हुई है। जिसको मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में शव को करीब ढ़ाई माह बाद दुबारा पोस्टमार्डम के लिए निकाला गया। शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए थरियांव पुलिस ने भेजा। थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय का कहना है कि पुनः पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विविध कार्यवाही की जायेगी।