अमर स्तंभ आनंद कपाड़िया
अमौली/फतेहपुर। अमौली विकासखंड के अंतर्गत बिजौली गांव के निवासी समाजसेवी सियाराम के द्वारा महोगनी के सौ पौधे रोपने/वितरित करके वृक्षारोपण जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जागरूकता अभियान में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के साथ विक्रम सिंह, शिवस्वरूप, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सियाराम सचान, मिथिलेश सचान सहित गांव के कई लोग शामिल थे। समारोह में बिलारी निवासी सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक शिवदास वर्मा एवं देवचली निवासी बाबू ने भाग लिया। बताया जाता है कि महोगनी पौधे की लकड़ी बाजार में बहुत महंगी है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से जहाज निर्माण और अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर के लिए किया जाता है एवं आज के समय में एक पेड की कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी जाती है। पेड़ की परिपक्वता का समय लगभग 12-15 वर्ष है। दो वर्ष पहले गांव में लगाये गये पौधों की वृद्धि बहुत अच्छी है क्योंकि कुछ पौधे 20 फीट की ऊंचाई तक बढ़ चुके हैं।