खलवा पुल पर जलभराव की वजह से कई दुखद घटनाएं हुई हैं
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / किदवई नगर कानपुर के विधायक महेश त्रिवेदी ने जूही खलवा पुल पर लगातार हो रही जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस स्थल पर एक नए पुल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।विगत कुछ वर्षों में जूही खलवा पुल पर जलभराव की वजह से कई दुखद घटनाएं हुई हैं, जिनमें चार निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है। 2017 में नगर निगम द्वारा तीन करोड़ रुपये की लागत से जल निकासी के लिए संपवेल का निर्माण किया गया था, लेकिन यह प्रयास असफल रहा और जलभराव की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। संपवेल के निर्माण के बावजूद, 2019 से अब तक जलभराव के कारण कई दुखद हादसे हो चुके हैं, जिनमें साइकिल सवार एक बुजुर्ग, एक रिक्शा चालक, और हाल ही में जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वाय की मौत शामिल हैं।इन दुर्घटनाओं के मद्देनजर विधायक महेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री से इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जूही खलवा पर नए पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए और उसे शीघ्र प्रस्तुत किया जाए।विधायक महेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री के इस त्वरित निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है और आशा जताई है कि पुल का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। यह नया पुल न केवल जलभराव की समस्या का समाधान करेगा, बल्कि क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा भी प्रदान करेगा।