महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र की प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी और उड़ान सामाजिक संस्था की सचिव मनीषा मिश्रा ने मिलकर रेलवे मैदान निराला नगर में सड़क पर बसे हुए परिवारों को कानून और अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एकत्रित किया। उनसे बात करने पर पता चला कि आधे से ज्यादा लोगों के पास अभी तक आधार कार्ड नहीं हैं। पास में सरकारी स्कूल होने के बावजूद बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। नवजात बच्चों को किसी प्रकार के टीके नहीं लगाए गए हैं । राशन कार्ड भी लगभग किसी के ही पास हैं। ये सब केवल मूर्ति या चटाई आदि बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं , दिन भर काम करते हैं और काम के साथ-साथ पान-मसाला तो पुरुष और महिलाएं दोनों सेवन करते हैं। ज्यादातर पुरुष अन्य प्रकार के नशे के भी लती है। शिक्षा और अपने समाज के उत्थान के लिए कोई भी जागरूक नहीं है। उनको सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और सभी बच्चों का सरकारी विद्यालय में एडमिशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। उनको कानून और उनके अधिकार के बारे में भी बताया गया। आगे कैम्प लगवाकर उन सबके आधार कार्ड बनवाने की योजना भी बनी। शारदा, सुगना, पूजा, रौशनी.बाबू ,रानी राधा बिन्दा आदि ने अपने परिश्रम और कठिनाइयों के बारे में बताया।