पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ).बहुमुखी प्रतिभा के धनी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल 23 सितंबर 1951 को कासगंज उत्तर प्रदेश में एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे इनके पिता स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल कासगंज में एक व्यापारी थे उनकी माता जी सौम्य सुशील ग्रहणी के अलावा कुशाग्र बुद्धि बुद्धि भी थी। मुरारी लाल अग्रवाल के तीन अनमोल रतन है जिनमें दो पुत्रियां और एक पुत्र है। इनकी माता अपने पुत्र सहृदय दानी गरीबों के मसीहा को इस लायक बनाना चाहती थी कि उनका बेटा भविष्य में उनके नाम को रोशन करें। सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और केमिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कानपुर आ गए एक छोटी सी फैक्ट्री से इनका सफर शुरू हुआ जो आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में शिखर को छू रहा है। उनकी मेहनत लगन ईमानदारी और निष्ठा ही आज एम एल ए ग्रुप के रूप में आपके सामने है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक ईमानदार मसीहा सेठ मुरारी लाल अग्रवाल जी ही है। एक छोटी सी फैक्ट्री से शुरू हुआ सफर आज विदेश में अफ्रीका इटली हांगकांग ऑस्ट्रेलिया जर्मनी फ्रांस इंग्लैंड कनाडा यूरोप स्वीटजरलैंड में कानपुर के इस लाल की धमक है। हनुमान जी पर अटूट श्रद्धा रखने वाले भामाशाह सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का आज प्रदेश ही नहीं देश में भी कोई जोड़ नहीं है ऐसा दानी जिसे गरीब परेशान व्यक्ति के अलावा किसी की चिंता नहीं है आज का उनका जन्मदिन वास्तव में गरीब कन्याओं कमजोर वर्ग अनाथ और समाज के वह वंचित लोग जो तमाम तरह से गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके नाम आज समर्पित था।