ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ आज दिनांक 25.09.2024 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक हुई जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने अधिक वर्षा के कारण होने वाले नुकसान का सरकार से महावीर की दरखास्त की और किसानों के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार से बच्चे बचाने के लिए तहसील प्रशासन के लोगों से अपील की आरंद नदी की साफ सफाई न होने के कारण अधिक जल भराव हो गया जिससे किसानों की फसले बुरी तरह से नष्ट हो गई धान बाजार मक्का ज्वार आज फैसले आज फैसले नष्ट हो गई हैं शासन से किसानों ने गुजारिश की है के पहले तो नदी की साफ सफाई को लेकर जब जब शासन वादा करेगा की नदी को पोपलीन या जेसीबी के माध्यम से खुद आएगा तब किस मानेंगे नहीं तो 6 अक्टूबर के बाद में किस तहसील सिकंदरा ऊपर आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी क्योंकि किसानों का नुकसान कितना बड़ा हुआ है फासले बिल्कुल नष्ट हो गई हैं धान की फसल बाल निकली हुई जल में डूबने के कारण बिल्कुल घोलकर के खत्म हो गई है फसलों के अवशेष पानी के अंदर घूमने से अब तरह-तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं शान से इन सभी को लेकर उप जिलाधिकारी सिकंदर राव से मिलकर पूरी परेशानी को बता दिया है गांव के अंदर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराए और जाकर जगह-जगह पर गांव में कैंप लगाकर गांव में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लें तहसील सिकंद्राराऊ के सभी गांव में लगभग हर घर में दो-चार लोग बीमार पड़े हुए हैं लेकिन तहसील के लोग अपनी तहसील का पानी निकालने में लगे हुए हैं वह किसने की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है न जाने क्यों किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है भारतीय किसान यूनियन की बैठक में तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव हुआ मंडल वीडियो प्रभारी सुभाष यादव दादा रामबीर सिंह यादव ने हसन ब्लाक के कई गांव अधिक जल भराव के कारण पलायन कर गए हैं लेकिन लेकिन प्रशासन के ऊपर जू नहीं रेंगी है