ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस। हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदरारराऊ,(हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ)सिकंद्राराऊ तहसील के किसानों की सिकंदरा राव तहसील के किसानों की समस्या समाधान होने के बजाय समस्याएं और भी बढ़ती जा रही हैं एक तरफ जल भराव से निजात नहीं मिल पाई तब तक डीएपी की भी कीमत आने की शंका देखने लगी है क्योंकि 27 सितंबर को डीएपी खाते की रेट रखनी है उसमें से सिकंदरा तहसील की सोसाइटियों को एक भी बोरी आमंत्रित न करने की साजिश अच्छी है अगर अगर किसानों को डीएपी समय से नहीं मिला तो किसान आंदोलन करने के लिए के लिए बाध्य हो जाएंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की और प्रशासन की होगी इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी यह जानकारी यह जानकारी यह जानकारी नरेंद्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक व महेश संघर्षी ने किसानो को दी तहसील स्तर पर जनपद हाथरस में सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में पूरे जिले के लिए 1350मै बीबीट्रिक टन डीएपी खाद का प्राप्त हुआ उसमें से तहसील सिकन्द्राराऊ को छोडकर खाद अन्य तहसीलो की सहकारी समितियो पर भेज दिया गया तथा सितम्बर माह में संभावित 27 सितम्बर को आने वाली रैक से आबंटित सूची से सिकन्द्राराऊ तहसील को आबंटित नही किया गया है जिससे किसानो की समस्या दिनोदिन बढती जा रही किसानो को इस समय मटर, सरसों, गुलाब व कुछ हिस्से मे आलू के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है
उक्त जानकारी नरेन्द्र सिह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक व महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली ने दी