फोरमैन सहित चालकों को दिए सख्त निर्देश
फर्स्ट एड बॉक्स में मिलेगी दवाइयां, प्रतिदिन दर्ज होगा दवाइयों का ब्यौरा
लखनऊ (दैनिक अमर स्तंभ) उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र के हैदरगढ़ डिपो लगातार सुर्खियों में बना रहता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हैदरगढ़ डिपो की बस में मेडिकल किट में दवाइयां मिलने के बजाय निरोध (कंडोम) का पैकेट मिला है। जिसको लेकर जगदीश प्रसाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। बस के अंदर मेडिकल किट में कंडोम का पैकेट मिलने के बाद एआरएम ने फोरमैन को मेडिकल किट जांच कर सही करने के सख्त निर्देश दिए इसके उपरांत ही सभी गाड़ियों को मार्ग पर संचालित किया जाएगा। जगदीश प्रसाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हैदरगढ़ डिपो ने बताया कि मेडिकल किट और स्पीड कंट्रोलर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही सुझाव पेटिका तथा मेडिकल किट में आपत्तिजनक वस्तुओं का पाया जाना काफी चिंता का विषय है। यदि किसी बस में आपत्तिजनक वस्तुएं पायी जाती हैं तो ड्यूटी पर तैनात चालक और परिचालक उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में जो मेडिकल किट परिचालकों को इशू की गई है उनका विवरण स्टेशन इंचार्ज से मांगा गया है।
दरअसल आपको बताते हैं कि हैदरगढ़ डिपो की मेडिकल किट सुविधा की जानकारी लेने के लिए जब रोडवेज बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया तो मेडिकल किट में कंडोम का पैकेट,सुझाव पेटिका में नहाने वाला साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट और अंडरवियर और बसों के अंदर फटे पुराने सीट कवर मिले। आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ तीन बिना प्रयोग किये कंडोम (कोबरा ब्रांड) बताये जा रहे है। जिसका वीडियो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बस नंबर और चालक परिचालक का नाम गोपनीय रखा गया है। आगे की जांच की जा रही है।