पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
जिला सिद्धार्थ नगर
दिनांक 07/10/2024 को 4 की बात के अंतर्गत कदम समझदारी का वादा जिम्मेदारी का ग्राम पंचायत कोइरीडीह मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम समुह मे फील्ड विजिट के अतर्गत एच आई बी/एड्स के चार कारण व बचाव तथा एच आई बी/एड्स के प्रति गलत धारणाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया, साथ ही एस टी आई/आर टी आई, टी बी, हेपॉटाइटिस बी/सी पर भी विस्तृत चर्चा की गई । हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में बताया गया उपस्थित सभी 88 प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में एसएसके पी. एम., आई सी टी सी काउंसलर जोनल पैथ और टी० आईo परियोजना प्रबंधक तथा ओ आर डब्ल्यू एवं अध्यापकगण व आशा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।