पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर के मन्दाकिनी रायल होटल मे दीपावली महोत्सव मे सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने दीपावली बाजार का उद्धघाटन किया इसके साथ ही मेले मे कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों मे जाकर ख़रीददारी भी की और इसी के साथ सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने गोलडन पैलेस लाजपत नगर मे एक होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय कपूर , विधायक अभिजीत सिंह सांगा ,विधायक मानवेन्द्र सिंह शामिल थे इसके के साथ गरीबो के मसीहा सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने शास्त्री भवन खलाशी लाइन मे नवरात्रि उत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए श्री राधा रमण सेवा संस्थान की अध्यक्ष संध्या पाण्डेय ने बाबू जी का भव्य स्वागत किया सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का बच्चियों ने तिलक लगाकर माला फूल और पटका पहना कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ माता की आरती उतारी भारतीय संस्कृति की धरोहर श्री राधा रमण संस्था के कलाकारों ने माता रानी का शानदार नृत्य प्रस्तुत किया और गुजराती कपड़ो मे नवरात्रि गरबा रात्रि कत्थक नृत्यांगना रेखा त्रिपाठी की शिष्या द्वारा प्रस्तुत किया गया , श्री राधारमण सेवा संस्थान की अध्यक्ष संध्या पाण्डेय ने बताया कि बाबू जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 31 कन्याओ को गोद लिया और कहा हमने भारतीय संस्कृति को ध्यान मे रखते हुए सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र के सभी को बाबू जी ने सम्मानित किया l