महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चकेरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भोले भाले लोगों को कॉल करके ठगी करने वाले 04 साइबर ठग गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झूठे मुकदमे में फसाने,डिजिटल अरेस्ट,फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम मुद्रा लोन आदि की प्रक्रिया को पूरा करने के एवज में ठगी करते थे। पुलिस की पूछताछ मे चारो आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुशवाहा, मदलनाल, सदन सिंह, ब्रह्मा बताया हैं। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों के पास से फर्जी सिम, मोबाइल, रूपये और कई कागजात बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई है जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, निरीक्षक अवनेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक विनीत त्यागी, रफीक खान, रवि शंकर, उप निरीक्षक यूटी सचिव यादव, आरक्षी यशपाल, कांस्टेबल दिनेश कुमार।
सर्विलांस/साइबर पुलिस टीम पूर्वी जोन से उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह पलावत, हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल सचिन, अजीत सिंह, गौरव कुमार, हरिओम, जर्नादन प्रताप सिंह शामिल रहे।