महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस मुठभेड़ मे दो अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है। रावतपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के दौरान नीलम मेमोरियल तिराहा मसवानपुर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर नवनिर्मित मामा तालाब के पहले मसवानपुर चौराहे पर दो संदिग्ध लोगों को रोका। अपने को घिरता देख पुलिस वालों पर फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनो अभियुक्त को पकड़ लिया। पुलिस ने चोरों के पास से 14 मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। चोरों ने अपना नाम ओम कुमार निवासी झारखंड और रोनित नोनिया बताया हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये शातिर चोर पिछले कई दिनो से क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश प्रसाद बाचपेई, करूणा शंकर मिश्रा, मयंक सिरोही, अंकुर चौधरी, सौरभ कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार द्विवेदी, बृजकिशोर, कांस्टेबल शंकर, सुशील कुमार शामिल रहे।