मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
दैनिक अमर स्तम्भ- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली और समाज को सड़क पर परिवहन नियमावली का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर अक्टूबर माह में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसका बुधवार को अंतिम दिवस है। इसी कड़ी में मंगलवार को परिवहन विभाग के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के सहयोगी स्वयंवर राजपूत ने स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा में संचालक रत्नम चौरसिया एडवोकेट के सहयोग से छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा रैली निकाली। रैली में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चों ने आम नागरिकों में जागरुकता का संदेश दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। स्वयंवर राजपूत ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से सड़क मार्ग पर दुर्घटना हो जाती है। इसलिए हम सभी को सावधान रहना होगा। विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने कहा कि सभी बाइक सवार हेलमेट पहनें और कार सवार सीट बेल्ट लगाकर सीमित गति से चलें। साथ ही कोई भी वाहन चालक एल्कोहल या मदिरा का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के चालकों को अपनी निर्धारित गति सीमा में ही चलना चाहिए। इस दौरान बच्चों को भी निर्देश दिया गया कि वे लोग अपने-अपने अभिभावकों को भी सचेत करेंगे। नाबालिग को वाहन नहीं चलाना चाहिए। परिवहन विभाग के उपसम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन अरविंद सिंह के निर्देश पर जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान सभी छात्र व छात्राओं तथा विद्यालय परिवार ने सहभागिता की।