महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। निशुल्क चल रहे बाल संस्कार केंद्र कपड़िया बस्ती गंगागंज हनुमान नगर कानपुर पश्चिम में शाखा सेवा कार्यकर्ता अतुल तिवारी तथा उनके परिवार द्वारा संस्कार केंद्र पर निशुल्क पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को पठन पाठन सामग्री कॉपी , रबर , कटर , पेंसिल का वितरण किया गया। इनमें से कुछ बच्चे कूड़ा बिनने वाले भी है संस्कार केंद्र पर राष्ट्र सेविका समिति की साधना शंकर , शिक्षिका प्रीति तथा सुनीता सिंह, सेवा प्रमुख लोकेश ,विनोद तथा शंभू विला गेस्ट हाउस के प्रबंधक अंकित त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।