महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ )। गुरुवार दिनांक 12.12.2024 को पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थितगणमान्य सदस्यों को स्टेशन पर हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई एवं महाकुंभ प्रयागराज 2025 को ध्यान में रखते हुए की जा रही तैयारी की भी संक्षिप्त जानकारी दी गई । माननीय सदस्यों को बताया गया कि आरक्षित एवं अनारक्षित टिकटघर नई बिल्डिंग में दिनांक 11 नवंबर को शिफ्ट कर दिया गया है जहां से टिकट वितरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। एप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर है, स्टेशन में दो नए फुटओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है । “अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पनकी धाम रेलवे स्टेशन के सभी कार्यतीव्र गति से किये जा रहें है।
समिति के सदस्यों द्वारा महाकुंभ के दृष्टिगत अतिरिक्त गाड़ियों के ठहराव की मांग की गई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को महाकुंभ में आने-जाने हेतु सुविधा मिल सके । स्टेशन सलाहकार समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे अन्य सदस्य आलोक तिवारी, विजय पटेल, स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह मीना, वाणिज्य निरीक्षक ललित कुमार, मुख्य बुकिंग पर्वेक्षक बी के सिंह, सब-इंस्पेक्टर आरपीएफ राकेश कुमार उपस्थित रहे ।