पप्पू यादव
कानपुर(अमर स्तम्भ). 16 दिसंबर 2024 को लखनऊ के केशव कुबेर डिजिटल सॉल्यूशन लिमिटेड नगर क्षेत्र में स्थित के ऑफिस में “जन प्रशिक्षण एवं रोजगार अभियान” की नींव रखी गई,जिसका उद्देश्य सशक्त देश के सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मिशन डिजिटल इंडिया में अपना योगदान देना होगा।खास बातचीत में वहां की मैनेजर अनामिका नें बताया, जन प्रशिक्षण एवं रोजगार अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की जाएगी जिसकी सहायता से प्रत्येक जिले में डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाया जाएगा। इस मौके पर वहां गगन विश्वकर्मा,नौशीन,आकाश,आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।