अधिवक्ताओं ने सांसद चंद्र शेखर को भेजा धन्यवाद पत्र
पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक कानपुर कचहरी स्थिति संघर्ष समिति कार्यालय में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर हुई ।
बैठक में बोलते हुए कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने बताया कि
कि अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा जीवन रक्षा और संपत्ति रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग को नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्र शेखर एडवोकेट ने लोक सभा में उठाते हुए मजबूती से सभापति के माध्यम से कानून मंत्री से देश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की। पहली बार लोक सभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग उठने से हम अधिवक्ताओं को प्रसन्नता के साथ यह विश्वास है कि हमारे अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू होने में यह एक मजबूत कदम साबित होगा।अन्त में सर्व सम्मति से तय होने के आधार पर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लोकसभा में उठाने वाले चंद्रशेखर एडवोकेट सांसद नगीना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद पत्र जरिए मेल प्रेषित किया गया ।प्रमुख रूप से विजय रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन अरविंद दीक्षित राजेंद्र द्विवेदी संजीव कपूर शिवम गंगवार दानिश कुरैशी इशू सोनकर नवनीत पाण्डे मो इम्तियाज सरताज जफर रिजवान अहमद इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहे।