महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ).मदर टेरेसा हॉयर सेकेंडरी स्कूल केशर नगर के द्वारा GLORIOUS 2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि 17 यूपी गर्ल्स कमांडर ऑफिसर कर्नल नीरज नैथानी एवं प्रधानाचार्या रेनू सिंह के द्वारा शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विद्यालय प्रबंधक इमैनुएल सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि कर्नल नीरज नैथानी ने अनुशासन को जीवन का आधार बताते हुए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम को विधार्थियो के सर्वांगीण विकास का आधार बताया। मुख्य अतिथि के द्वारा कृष्टि गुप्ता 99.6% आईसीएससी यूपी की सेकेंड टॉपर एवं नगर की प्रथम टॉपर का सम्मान किया गया। खेल जगत में विद्यालय की बॉक्सिंग नेशनल की खिलाड़ियों प्रशंसा वर्मा जेहरा नूर शुभम एवं उर्वी सोनी को सम्मानित किया गया कोच मनीषा बॉक्सिंग ओम सैनी वॉलीवाल संजय गुप्ता कराटे को सम्मानित भी किया गया। शुभारंभ पीजी क्लास के बच्चो के द्वारा वेलकम डांस से किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमामा जैनब अनन्या पाण्डेय एवं क्रिस्टी गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्या नीना जिंदल ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद दिया।