महिला क्रिकेट मुकाबले में आस्ट्रेलिया से छह विकेट से हारा भारत

अरविन्द तिवारी
ऑकलैंड/न्यूजीलैंड (अमर स्तम्भ) – महिला वनडे विश्व कप का अठारहवां महामुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने 50 ओवर में 07 विकेट गंवाकर 277 रन बनाये। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर में 04 विकेट गंवाकर 280 रन बनाते हुये मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। लैनिंग ने टीम में एक बदलाव किया है। डार्सी ब्राउन को टीम में वापस लाया गया , जबकि एनाबेल सदरलैंड को बेंच पर बिठाया गया। वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। आउट ऑफ फॉर्म दीप्ति शर्मा की जगह ओपनर शेफाली वर्मा की टीम में वापसी हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा मैदान पर पहुंंची और ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट पहले ओवर में गेंदबाजी की। जिसमें भारत ने सस्ते में अपनी ओपनिंग जोड़ी को खो दिया। स्मृति मंधाना 10 रन और शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी सम्हाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 154 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 63वां और यास्तिका ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। अर्धशतक लगाने के बाद यास्तिका ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सकीं और वह 83 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं कप्तान मिताली 96 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। मिताली और हरमनप्रीत के बीच भी 28 रन की साझेदारी हुई। ऋचा घोष (08) और स्नेह राणा (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। इसके बाद उपकप्तान हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 46 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई। इस बीच हरमनप्रीत ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। वहीं पूजा भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं। उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहीं ,अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाये। इस तरह से भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 07 विकेट पर 277 रन बनाये। मिताली राज (68), हरमनप्रीत कौर (57*) और यस्तिका भाटिया (59) ने हाफ सेंचुरी जड़ी , जिसके दम पर भारत शुरुआती झटकों के बावजूद सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने तीन और एलेना किंग ने दो विकेट झटके , वहीं जेस जोनासन को एक विकेट मिला। अपनी जीत के लिये 278 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने 107 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 97 रन की बेहतरीन पारी खेली। वे शतक के करीब आकर कैच आउट हो गईं। उनके अलावा विकेटकीपर एलिसा हीली ने ताबड़तोड़ 72 रन बनाये। टीम इंडिया के लिये पूजा वस्त्राकर ने 02 विकेट झटके , जबकि मेघना सिंह और स्नेह राणा ने एक-एक सफलता हासिल की। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक इस टूर्नामेंट में पांच में से पांच मैच जीते हैं। टीम के 10 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट में ओवरऑल तीसरी हार थी।  भारत के अब पांच मैचो में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हैं। टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये अपने अगले दोनों बाकी बचे मैच हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया का अगला मैच 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। वहीं 27 मार्च को टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

झूलन का 200वां वनडे मैच

भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह 200वां वनडे मैच है। महिला क्रिकेट में 200 वनडे खेलने वाली वह दुनिया की दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारत की ही मिताली राज ने ऐसा किया है। मौजूदा टूर्नामेंट में झूलन अब तक कई रिकॉर्ड्स भी बना चुकी हैं। वह महिला वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में झूलन के नाम ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी है।

भारतीय टीम – स्मृति मंधाना , शेफाली वर्मा , यास्तिका भाटिया , मिताली राज (कप्तान) , हरमनप्रीत कौर , स्नेह राणा , ऋचा घोष (विकेटकीपर) , पूजा वस्त्राकर , झूलन गोस्वामी , मेघना सिंह , राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलियाई टीम – एलिसा हीली (विकेटकीपर) , रेचल हेन्स , मेग लैनिंग (कप्तान) , एलिस पेरी , बेथ मूनी , ताहलिया मैकग्रा , एश्ले गार्डनर , जेस जोनासन , एलेना किंग , मेगन शट , डार्सी ब्राउन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...