आईएसबीएम विश्वविद्यालय एवं गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ के सौजन्य से राजिम ओपन रोड रन प्रतियोगिता का आयोजन

छुरा (अमर स्तम्भ)।आईएसबीएम विश्वविद्यालय के सौजन्य एवं गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा रविवार 03 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक में राजिम ओपन रन रोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजिम परिक्षेत्र के विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री माननीय श्री अमितेश शुक्ल जी के प्रतिनिधि थे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव श्री राधाकृष्ण पिल्लै जी द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ बी पी भोल,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. भूपेन्द्र कुमार साहू एवं अकादमीक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी, सेवानिवृत्त खेल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग सेवा राम साहू, राजू सोनकर, गिरीश राजानी, शंकर नारायण दलाई, ई.टी.राज,सुरेश वर्मा, के.श्रीनिवास, पी.जे.सुब्बसुद्दीन,सपन डे,संजय रावत एवं मोतीराम साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि,कार्यक्रम के अध्यक्ष राधाकृष्ण पिल्ले महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ तथा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव ने सभी खेल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता में विजयी होने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमे महिला वर्ग के लिए तीन किलोमीटर दौड़ और पुरुष वर्ग के लिए पांच किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता रखी गयी थी। प्रतियोगिता के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि एवं आईएसबीएम यूनिवर्सिटी का बैग प्रदान किया गया। पांच किलोमीटर दौड़ पुरुष वर्ग में मनीष(बिलासपुर) ने प्रथम मुकेश(दुर्ग)ने द्वितीय तथा विजयेंद्र(बालोद)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तीन किलोमीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रियंका (दुर्ग) ने प्रथम शीतल(दुर्ग)ने द्वितीय तथा कृतीका (राजनांदगांव)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के सफल संचालन में शरद पारकर अध्यक्ष, गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ एवं शाबीर कुरैशी मार्केटिंग डायरेक्टर आईएसबीएम विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...