गर्मी में बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा, आसपास जलभराव न होने दें
मैनपुरी। कोरोना महामारी के साथ ही अन्य बीमारियों का खतरा भी गर्मी के मौसम में बढ़ जाता है। चिकित्सक और बुद्धिजीवी लोगों का मनाना है कि जागरुकता और स्वच्छता से ही बीमारियों पर जीत हासिल की जा सकती है।
कोरोना महामारी के साथ ही संचारी रोग डेंगू, डायरिया, उल्टी दस्त आदि का संकट जिले पर बना हुआ है। ऐसे में लोगों का जागरुक होना जरूरी है। सीएमओ डॉ.पीपी सिंह का कहना है कि शहर से लेकर गांव तक कई स्थानों पर घनी आबादी के पास जलभराव और गंदगी नजर आ रही है। यदि लोग इसी प्रकार से गदंगी करते रहेंगे तो स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं सफल नहीं हो सकेंगी। लोगों को चाहिए कि वे घरों के आस-पास जलभराव न होने दें। घरों में विशेष सफाई रखें।
क्या बोले चिकित्साधीक्षक घिरोर सीएचसी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जनता से अपील है कि वे लोग अभियान में सहयोग करें। घरों के पास जलभराव और गंदगी न होने दें। जनता के सहयोग के बिना बीमारियों पर जीत हासिल कर पाना संभव नहीं है।-डॉ. प्रवीन कुमार, चिकित्साधीक्षक, घिरोर सीएचसी।
इनका कहना हैं
कई प्रकार की बीमारियां लोगों की अनदेखी के कारण पैदा होती है। गर्मी के मौसम में खान-पान और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। शुद्ध पानी का सेवन करें। जरा भी दिक्कत होने पर डॉक्टरों से उपचार लें। जागरुकता के अभाव में बीमारियों से बचना मुश्किल हो जाएगा।-डॉ. ओमकार सिंह, चीफ फार्मासिस्ट, घिरोर
शिक्षा हो या स्वास्थ्य सभी में समाज की बड़ी जिम्मेदारी होती है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जागरुकता के लिए प्रेरित कर रहा है। किसी भी प्रकार की बीमारी से बचने के लिए जागरुक बनें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करें।-हरप्रसाद यादव, पूर्व प्रधानाचार्य
स्वस्थ समाज ही विकास की गति को तेज कर सकता है। इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हम सभी की जिम्मेदारी है कि जागरुक बनें और अभियान में सहयोग प्रदान करें।-डॉ. अजय यादव, प्रधानाचार्य