संदीप यादव संवाददाता आजमगढ़
महराजगंज दैनिक (अमर स्तम्भ) / आजमगढ़ यू पी बोर्ड परीक्षा मे सरकार द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर कई स्तर की निरिक्षण प्रणाली बीच जहाँ कई परीक्षार्थिओं ने परीक्षा ही छोड़ दिया तो वहीँ शातिराना सोच के साथ कुछ एक परीक्षार्थिओं ने बाक़ायदा मुन्ना भाई एम बी बी एस फ़िल्म के तर्ज पर परीक्षा मे भाग ले परीक्षा प्रबंधन को चुनौती देने का साहस पाले हुए है |ऐसा ही एक मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के तापेश्वरी इंटर कालेज सरदहा से सामने आया जहाँ अपने चचेरे भाई को पास कराने के चक्कर मे एक शख्स ने बाक़ायदा योजना के तहत प्रवेश पत्र और आधार कार्ड मे अपना फोटो लगा कर विगत 24 मार्च से परीक्षा दे रहा था | महराजगंज पुलिस के अनुसार अविनाश कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी इटौंरा दयाल थाना बिलरियागंज ने अपने चचेरे भाई राकेश पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी खानपुर भगत पट्टी थाना महराजगंज को परीक्षा मे पास कराने के लिए परीक्षा फार्म भरते समय ही उसके जगह पर अपना फोटो लगा दिया जिससे उसका फोटो लगा प्रवेश पत्र आ गया फिर उसने इसे वेल प्रूफ बनाने के लिए अपने चचेरे भाई के आधार कार्ड मे बदलाव कर अपना फोटो लगावा कर गत 24 तारीख से मास्क लगा कर परीक्षा दे रहा था | परन्तु आज परीक्षा केंद्र पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्राचार्य द्वारा उसे मास्क हटाने को कहा गया और मास्क हटते ही प्राचार्य को शक हुआ और उन्होंने महराजगंज थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को इसकी सुचना दी |सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ज़ब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने सारी कहानी बताई | पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लाई और अग्रिम विधिक कार्यवाही मे जुट गयी |