रामानुज यादव सवांददाता
हरदोई नगर में चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा का भव्य कलशयात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलशयात्रा उत्साह के साथ ,हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा,नशा नाश की जड है भाई,फल इसका अतिशय दुखदाई,,देव संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता,करो मुनादी सबके बीच दहेज मांगने वाला नीच ,जाति वंश सब एक समान एक पिता की सब संतान, नर और नारी एक समान आदि जयघोष कर जन जागरण करते हुए निकली। रास्ते में देवखल बाबा,बाबा मंदिर व सभी देवालयों व सबको यज्ञ का निमंत्रण दिया गया।शाम के बेला में प्रज्ञा पुराण कथा व सुबह 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होगा।यह कार्यक्रम 16 तारीख तक होगा।तथा यज्ञोपवीत संस्कार सहित सभी संस्कार भी निःशुल्क होंगे।कोई भी संस्कार कराने के लिए एक दिन पूर्व पंजीकरण कराना होगा।यज्ञ भगवान की जय । गायत्री माता की जय।जय गुरुदेव।इस मौके पर महिलायें एवं पुरुष भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।