श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का नगर में निकला 108 कलश की यात्रा,श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी भी कलश यात्रा में हुई शामिल।

के पी यादव
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर(अमर स्तम्भ) स्थानीय नगर में बुधवार को श्रीमद्भागवत महापुराण का सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा हेतु भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथाव्यास बालस्वामी श्री रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में विधि विधान से वेदी पूजन के पश्चात् दिव्य मंगल कलश यात्रा सम्पूर्ण नगर में निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल पितांबरधारी महिलाएं 108 मंगल कलश सिर पर धारण कर भगवान श्रीकृष्ण का नाम संकीर्तन करते हुए चल रही थी। रथ पर बालस्वामी श्री रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज विराजमान रहे। रथ के आगे श्रद्धालुजन गाजे बाजे संग भगवान का नाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे जिसे देख श्रद्धालुभक्त भाव विभोर हो गए। मुख्य यजमान श्रीमती सीता ऊमरवैश्य परिवार संग सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण को लेकर सबसे आगे चल रही थी। “हरे राम हरे कृष्णा” नाम संकीर्तन से समूचा नगर भक्तिमय हो रहा था। मंगल कलश यात्रा में श्रीठाकुर जी की पालकी भी शामिल रही। कलश यात्रा पर महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुभक्त अपने अपने घरों से पुष्प वर्षा कर रहे थे, जिसका विहंगम दृश्य देख नगर वासी आनंदित हो रहे थे। इस दौरान कई भक्तो ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए यात्रा में शामिल जनों को जलपान कराकर अपने को धन्य किया। कलश यात्रा में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी भी कलश यात्रा में शामिल होकर पूजन अर्चन किया। उन्होंने कहाकि ऐसे धार्मिक आयोजन से नगर का वातावरण शुद्ध होने के साथ ही लोगो में धर्म के प्रति श्रद्धा में वृद्धि होती है।कलश यात्रा कटरा मोहल्ला से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कथा स्थल सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज पर पहुंचकर समापन हुआ। कथा स्थल पर कलश यात्रा के पहुंचते ही भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से समूचा कथा परिसर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान राजकुमार उमरवैश्य, श्रीमती सीमा ऊमरवैश्य, आलोक कुमार ऊमरवैश्य (पिंटू), श्रीमती पूजा ऊमरवैश्य, इंजी. अजय कुमार, श्रीमती चित्रा ऊमरवैश्य, डॉ. अमित ऊमरवैश्य, डॉ. कोमल ऊमरवैश्य, नगर पालिका के चेयरमैन शिवगोविंद साहू, पूर्व पालिका चेयरमैन कपिल मुनि, नटवरलाल ऊमरवैश्य, रविशंकर, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, जगदीश कुमार, श्यामसुंदर , आशीष कुमार, संतोष कुमार, विकल, त्रिदेव कुमार ,कार्तिकेय कुमार, अनिरुद्ध समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक व सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने मौजूद श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...