गरियाबंद, नगर उत्साही युवकों के एक संगठन ने सियान सेवा सदन में बुजुर्गों को इस गर्मी में राहत पहुचाने के लिए चार कूलर दिया । इस भीषण गर्मी में जंहा लोगो का जीना मुहाल हो रहा वही पंखे के सहारे बुजुर्गो की दिनचर्या चल रही थी । इस अवसर पर एस डी ओ पी पुलिस ने यंहा निवासरत दिव्यांग बच्चों को टी शर्ट प्रदान किया गया । वही धनराज,यशकुमार,गगन,डिगेंद्र से नगर के युवक ने केक कटवाया व
सभी को केके खिलाया । एक सादे कार्यक्रम के दौरान इन युवकों द्वारा सियान सदन में बुजुर्गो को स्लपाहार कराने के साथ ही साड़ी, बंगाली कुर्ता सभी बुजुगों को दिया गया । इस अवसर पर एक बुजुर्ग की आंखे भर आयी और रुआँसे गले से कहा कि आप लोगो का प्रेम देखकर हमे हमारा परिवार याद आ गया ,साथ ही जवानी के वो दिन भी जब हम भी आप लोगो की तरह जवान हुआ करते थे । किंतु अब जीवन कि अतिंम पड़ाव में परिवार भी साथ छोड़ चुका है । बुजुर्ग महिलाओं ने भी सभी को खूब आशिर्वाद दिया ।
उल्लेखनीय है कि नगर के समीपस्थ ग्राम भिलाई में बुजुर्ग महिला व पुरुषों के रहने के लिए समाज कल्याण विभाग
के सहयोग से व प्रेरक स्वयं सेवी संस्था के सफल संचालन किया जा रहा है । एक ओर यंहा निवासरत बुजुर्ग जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने परिवार से सताए हुए जीवन यापन कर रहे है । वहीं दूसरी ओर समाज के सभी वर्ग जाति उम्र के बंधनों से मुक्त यह विशेष कार्य के लिए बनाया गया संगठन युवाओ की परोपकारी सोच की एक मिसाल ही है । जिन्होंने इस आश्रम में 4 धंटे बिताए और जाते जाते कहा कि जब भी किसी चीज की। जरूरत हो हम लोगो को फोन कर बता देना । वैसे भी हम लोग प्रत्येक माह किसी न किसी आयोजन के तहत आपके पास आते रहेंगे ।