रामानुज यादव
हरदोई, चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर एवं यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह द्वारा हेलमेट, शीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा एवं ड्रंकन ड्राइविंग के विरूद्ध सदभावनापूर्ण चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट 36 एवं बिना सीटबेल्ट लगाये हुए 11, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 01, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 02 वाहन चालको का चालान किया गया। साथ ही चालको को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट्स/बुकलेट्स बॉटे गये। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), संभागीय निरक्षक (प्राविधिक) तथा चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा मानको के अनुसार एम्बुलेन्स का निरीक्षण किया गया। जनपद हरदोई के रेलवे स्टेशन, डीएम चौराहा, रोडवेज स्टेशन, नुमाईश चौराहा, लखनऊ चुंगी पर ई-रिक्शा के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार प्रसार किया गया।