नवादा। सभी जिलों के पुरातात्विक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की मुहिम तेज होगी।इस आशय की सूचना जारी करते हुए भारतीय विरासत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार एवं इतिहासकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह को नवादा जिला विरासत संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।इसके लिए विरासत संगठन की नवादा जिला कार्य समिति गठित कर दी गई है, जिसके अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला मंत्री वीणा कुमारी मिश्रा, सहायक मंत्री-प्रोफेसर संजय कुमार, कोषाध्यक्ष चन्द्रमौली सिंह, मीडिया प्रभारी दशरथ मिस्त्री एवं अजीत कुमार, संवर्द्धन समन्वयक राजेश मंझवेकर और संतोष कुमार बनाये गये हैं।नवादा जिला विरासत संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 51 सदस्यीय विरासत के विशेषज्ञों को भिन्न- भिन्न स्थलों पर जाकर फोटो सहित विस्तृत जानकारी हासिल करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।इन स्थलों की सुक्ष्म जानकारी पी एम ओ और सी एम ओ कार्यालय को राष्ट्रीय संगठन के माध्यम से भेजी जाएगी। इन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक प्रांतों में गठित कमीटियां इस कार्य को युद्ध स्तर पर अंजाम देने में दिन-रात जुटी हुई हैं।
निवेदक
नरेन्द्र प्रसाद सिंह
अध्यक्ष
भारतीय विरासत संगठन, नवादा