मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कुसमी में लगाया गया जन चौपाल , सुनी ग्रामीण जनता की समस्याएं
राकेश भारती।
(अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 4/5/22 को अपने भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय सामरी विधान सभा क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम के दौरान कुसमी नगर पंचायत में 12,45 बजे हाई स्कूल मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचे ,जहा संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ,जनपद उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा ,सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हेलीपैड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुष्प गुच्छ ,पुष्प माला भेट कर स्वागत किया । साथ ही कुसमी थाना परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन करते हुए कुसमी थाना परिसर में बारीकी से प्रत्येक शाखा का बारी बारी से निरीक्षण किया गया ।
मुख्यमंत्री ने की कुसमी खाद्य वितरण सोसाइटी की जांच , महिला की शिकायत पर कुसमी सी एम ओ को निलंबित करने आदेश।
अपने एक दिवसीय भेट मुलाकात कुसमी दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कुसमी सोसायटी की जांच करते समय हितग्राही को अपने हाथ से 55 किलो एक सौ ग्राम चावल 2 किलो चना , नमक , शक्कर, वितरण किया । साथ ही कुसमी निवासी शशिकला द्वारा 2 वर्ष से राशन कार्ड नही बनने एवम राशन नहीं मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर मुख्यमंत्री।द्वारा तत्काल जांच करते हुए कुसमी सी एम ओ को निलंबित करने हेतु आदेशित किया ।
मुख्यमंत्री द्वारा किया गया स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने एक दिवसीय कुसमी दौरा कार्यक्रम के तहत कुसमी सेमरा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया गया । जहा प्रत्येक कक्षा का भ्रमण करते हुए स्कूल भवन की सराहना की । साथ ही स्कूल में अध्यनरत कक्षा के सभी छात्र एवम छात्राओं के साथ बैठकर उनका हाल चाल पूछते हुए उनसे उनकी पढ़ाई से लेकर घर तक का समाचार पूछा , तथा अच्छे से मन पढ़ने की सलाह छात्र ,छात्राओं को दी ।सभी स्कूल के बच्चो को टाफी देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही । तत्पश्चात वहा पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं से मुलाकात करते हुए स्कूल में अध्यनरत बच्चो को अच्छे ढंग से पढ़ाने के लिए आदेशित किया । जिससे कमजोर बच्चे अच्छे से अध्ययन कर अच्छे नंबरों से पास हो सके । स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री शिव डेहरिया,संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, द्वारा बच्चो के साथ बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाया गया । जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए ।
मुख्यमंत्री ने आम बगीचा में लगाया जन चौपाल ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,प्रभारी मंत्री शिव डेहरिया , संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ,की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 02 में खुले आम बगीचा में जन चौपाल लगाकर उपस्थित जनता की समस्याएं सुनी । जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा जनता से सवाल पूछने पर जनता द्वारा बताया गया की आज के इस मंगाई के समय में हमलोग काफी परेशान है । सरसो तेल 185 रुपए, मिट्टी तेल 85 रुपए, प्रति लीटर , डीजल 108,एवम पेट्रोल 113 रुपए में खरीद रहे है । इसका कुछ उपाय कीजिए जिससे महगाई कम हो सके । मुख्यमंत्री द्वारा पेट्रोल ,मिट्टी तेल ,डीजल के दामों में बढ़ोतरी हेतु जिम्मेदार भारत सरकार को ठहराया । साथ ही सोसाइटी में धान की कीमत मिलने की चर्चा ग्रामिण जनता से करते हुए लघु वनोपज द्वारा महुआ , धवई फुल , हर्रा ,बहेरा , चार गुठली, तेंदूपता का सही दर से वन विभाग द्वारा खरीदी करने की बात कही गई । इस बीच स्वामी आत्मा राम अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चो की पढ़ाई सही ढंग से नही होने की शिकायत अभिभावक द्वारा करते हुए कुसमी आत्मा राम स्कूल में सी बी एस ई कोर्स की पढ़ाई कराने की मांग की गई । जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही करने की बात कही गई ,
यूक्रेन से कुसमी वापस लौटे कुसमी के छात्र सहित अभिभावक द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मुलाकात ।
कुसमी निवासी यूक्रेन में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहे छात्र शुभाशीष मिश्रा सहित उनके अभिभावक परमेश्वर मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ,एवम बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।जिनके मदद से सकुशल कुसमी के दो छात्र यूक्रेन से वापस कुसमी लौट आए ,साथ ही इनके पढ़ाई के लिए किसी एम बी बी एस मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई । जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए केंद्र सरकार की मदद से मेडिकल कालेज में सीट बढ़ाने के लिए पहल करने की बात कही गई ।
जन चौपाल दौरान कुसमी हाई स्कूल खेल मैदान में लाईट की व्यवस्था , बाथरूम की व्यवस्था सहित समतलीकरण कराने की मांग आम जनता द्वारा की गई । जिसपर उचित कार्यवाही करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कही गई। जन चौपाल में मुख्यमंत्री द्वारा कुसमी से सामरी बलरामपुर पहुंच मार्ग में कंठी घाट के पास 8 किलो मीटर सड़क डमरी करण , कुसमी से कोरन्धा होकर लातेहार सड़क को राजकीय राज्य मार्ग बनाने के लिए झारखंड सरकार से चर्चा करने की घोषणा , कुसमी में आलू , टाऊ ,मिर्ची पर आधारित फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की घोषणा ,कुसमी अस्पताल के लिए नई तकनीक वाली एक्सरे मशीन , आई टी आई में नए ट्रेड खोलने की घोषणा , आईटीआई हेतु नए भवन की घोषणा, फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था ,करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई । साथ ही शंकरगढ़ ब्लॉक में कृषि महाविद्यालय का सौगात देते हुए राजपुर एवम वरियो में aneko। सौगात मुख्यमंत्री द्वारा दी गई । तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बहादुर राम के निवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मौसम खराब होने के चलते बाई कार शंकरगढ़ विकासखंड एवम राजपुर विकासखण्ड के लिए कुसमी अंबिकापुर मार्ग से रवाना हुए ।
निश्चित ही इस कोरोना काल समयंत्राल पश्चात मुख्यमंत्री के इस सामरी विधान सभा क्षेत्र में दौरा होने से जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला ,वही क्षेत्र की जनता को अनेको प्रकार की सौगात मिलने की उम्मीद है ,जिससे क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा ।
आज के इस मुख्यमंत्री कार्यक्रम दौरा के तहत , सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र , सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक , अजय कुमार यादव, बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , सहित संभाग के समस्त विभाग के अधिकारी , बलरामपुर जिला के समस्त विभाग अधिकारी , सहित कुसमी विकासखंड के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी , कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे ।