तालबेहट। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खांदी के मजरा नाटो निवासी सुरेश पुत्र जसरथ कुशवाहा ने कुछ दबंगो पर ,मारपीट कर पैसे एवं टैक्टर लूटे जाने को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र सौप कर उक्त दबंग लुटेरो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि वह एक कृषक है तथा खेती करके परिवार का भरण पोषण कार्य करता है एवं उसके खेत पर एक गुम्मे का भटटा लगा हुआ है व दिनांक 22.05.2022 को समय करीब सायं 7.30 बजे वह अपने टैक्टर से कचरा उठाकर टेकरी से अपने खेत की ओर जा रहा था कि रास्ते में ग्रायत्री मन्दिर के पीछे झांसी रोड पर लल्लू यादव निवासी वार्ड नं 0 5 अंजनी नगर नया बस स्टैण्ड के पास तालबेहट आया तथा उसको टैक्टर से नीचे उतरने के लिये कहा तो उसने अपना टैक्टर बन्द करके अपनी जेब में चावी रखकर नीचे उतर आया जैसे ही वह नीचे उतरा उक्त लल्लू यादव द्वारा उसकी गलेवान पकडकर गाली गलौज पर आमदा हो गया तथा कहने लगा कि तुम हमे गाली क्यों दे रहो हो तो वह मारपीट पर आमदा हो गया तथा लल्लू यादव द्वारा पास ही में खडे अपने साथी को इशारा किया तो उक्त साथी उसका टैक्टर लेकर मौके से भाग गया तथा जब वह अपने टैक्टर के लिये चिल्लाया तो लल्लू यादव द्वारा उनकी जेव में रखे करीब 27000 हजार रूपये छीन लिये तथा जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गया । उसने बताया कि उक्त व्यक्ति एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जो टैक्टरों की दलाली का कार्य करता है और वह एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके द्वारा उसका -टैक्टर चोरी करवाया गया। उसने दबंग लुटेरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर टैक्टर व पैसे वापिस दिलवाये जाने व जानमाल की रक्षा किये जाने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट । दशरथ कुशवाहा