राज्य की कांग्रेस सरकार झूठी घोषणाओं वाली सरकार- अजय चंद्राकर

गरियाबंद। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर गरियाबंद में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भाजपा सरोज पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल शानदार और बेमिसाल रहे हैं। मोदी जी स्वयं को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक कहते हैं। प्रधानमंत्री बनते ही केंद्र की मोदी सरकार सेवा, समर्पण और गरीब कल्याण को ध्येय रखते हुए अंत्योदय के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए योजनाएं बनाई। देशभर में इन केंद्रीय योजनाओं का लाभ सीधे गांव, गरीब, किसानों तक पहुंच रही है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल सेवाभाव से बीता है।

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने आठ साल पहले की सरकार को लेकर कहा कि देश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अलगाववाद का वातावरण था, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देशहित में ऐतिहासिक एवं निर्णायक कदम उठाए गए। जिससे कि आज भारत देश सशक्त, मजबूत और आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण किया गया। देशवासियों की चिंता करते हुए इस महामारी से बचाव को लेकर विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190 करोड़ से अधिक टीके मुफ्त में लगाए गए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को 9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए, जनधन खातों के माध्यम से 25 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिला। स्वच्छता को लेकर किसी ने सोचा तो मोदी जी ने सोचा और स्वच्छता का संदेश देने झाड़ू लेकर सड़कों पर उतर गए। वहीं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया। हर घर नल से जल योजना अंतर्गत 6.2 करोड़ नए आवासों को पिछले 3 वर्षों में नल के पानी की सुविधा दी।

गरीब कल्याण जनसभा में भाजपा के पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर तीखे प्रहार किए और आरोप लगाया कि यह झूठी घोषणाओं वाली सरकार है। केंद्र की योजनाओं को अपना बताकर वाहवाही लूटने वाली सरकार है। राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी को लेकर कहा कि बजट में इस योजना को लेकर एक रुपया नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य को इन्होंने सिर्फ लूटने का काम किया है, आज माफियाराज हावी है। उन्होंने कहा कि दो राज्यों की पार्टी परिवार की पार्टी हो गई है। कोरोना के नाम पर पैसा कमाने वाली सरकार है।

जनसभा को सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के प्रदेश संयोजक एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। भारत देश एक बार फिर विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो रही है। केंद्र की मोदी सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है, जिसका अंत्योदय ही मूलमंत्र है। आज केंद्र की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

कार्यक्रम को सांसद दुर्ग विजल बघेल, सांसद महासमुंद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू ने भी संबोधित किया। गरीब कल्याण जनसभा के अलावा भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल थे। इस कार्यक्रम के अन्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक डमरूधर पुजारी, सह कोषाध्यक्ष नंदन जैन, कार्यालय प्रभारी सुभाष राव, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, गोवर्धन मांझी थे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संदीप शर्मा, भागीरथी मांझी, डॉ. श्वेता शर्मा, विभा अवस्थी, डॉ. रामकुमार साहू, अनिल चंद्राकर, मुरलीधर सिन्हा, पुनितराम सिन्हा, आशीष शर्मा, गफ्फू मेमन, रामरतन मांझी, रामूराम साहू, जितेंद्र सोनकर, राहुल सेन, अंजू नायक, रेखा सोनकर, लालिमा ठाकुर, तोकेश्वरी मांझी, छाया राही, मिलेश्वरी साहू, बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, योगीराज कश्यप, कुलदीप खरे, हलमन धुर्वा, राधेश्याम सोनवानी, कमल सिन्हा, प्यारेलाल सोनकर, पीलू यादव, संदीप पाण्डेय, गुरुनारायण तिवारी, सोमप्रकाश साहू, आशीष शिंदे, सीताराम यादव, लुद्रास साहू, धनराज विश्वकर्मा, धनंजय नेताम, शेषनारायण गजभिए, परस देवांगन, वंशगोपाल सिन्हा, फारूक चौधरी, खोमन चंद्राकर, तुलसी राठौर, युगल समदरिया, थानेश्वर कंवर, खिरमनी हरपाल, रिकेश साहू, आकाश सिंह राजपूत, आनंद ठाकुर, उमेश मानिकपुरी, मनीष यादव, राज डे सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बॉक्स में:- भाजयुमो के नेतृत्व में विधानसभा विकास तीर्थ बाइक रैली निकाली गई, जो कि राजिम के लक्ष्मण झूला से शुरू होकर गरियाबंद कलेक्ट्रेट कार्यालय में समाप्त हुई। विधानसभा में नरेंद्र मोदी सरकार और डॉ. रमन सिंह सरकार के द्वारा पूर्ण किए गए कार्य जो इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य को रेखांकित करते हुए उसे हाइलाइट कर जन-जन तक पहुंचाया गया। विकास तीर्थ बाइक रैली जिले के सभी सीएससी केंद्रों, युवा छात्रावासों और खेल परिसरों और खेल के मैदानों को कवर करते हुए निकाली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

* शहीद सम्मान रथयात्रा का प्रजापतियों ने किया जोरदार स्वागत*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर *अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय बचाने के लिए प्रदेश भर में निकाली जा रही है 30...

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

Related Articles

* शहीद सम्मान रथयात्रा का प्रजापतियों ने किया जोरदार स्वागत*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर *अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय बचाने के लिए प्रदेश भर में निकाली जा रही है 30...

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...