त्रिपुरा रायफल्स के जवानों को देख भाग रहे थे चोर
कुसमुंडा पुलिस के सुपुर्द किया गया है वाहन
*भागवत दीवान*
कोरबा। शातिर डीजल चोरों को खदान में घुसना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब त्रिपुरा रायफल्स के जवान मौके पर जा पहुंचे.उनसे बचने भाग रहे चोर खदान के नीचे दलदली मार्ग में जा पहुंचे, जहां उनके कैंपर वाहन का पहिया कीचड़ में फंस गया. किसी तरह वाहन में सवार अन्य सदस्य तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन चालक को जवानों ने दबोच लिया. इस वाहन को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
यह वाक्या मंगलवार की दोपहर सामने आया . बताया जा रहा है कि त्रिपुरा रायफल्स के जवान कुसमुंडा खदान में बरकुटा फेस की ओर पेट्रोलिंग में निकले हुए थे. इसी दौरान उनकी नजर कुछ लोगों पर पड़ी, जो 240 टन डंपर से पाइप लगाकर कैंपर वाहन में डीजल डाल रहे थे. वे जवानों को देखते ही कैंपर वाहन को लेकर भागने लगे. उन्हें भागते देख जवानों ने पीछा करना शुरू कर दिया. उनसे बचने डीजल चोर गिरोह के सदस्यों ने कैंपर वाहन को खदान के नीचे रास्ते में घुसा दिया, जहां पहले से ही दलदल था. इस दलदल में कैंपर का पहिया फंस गया. जब तक जवान करीब पहुंचते, गिरोह के अन्य सदस्य तो भाग निकले, लेकिन चालक को जवानों ने दबोच लिया. जवानों ने भारी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसे वाहन को बाहन निकाला. जब कैंपर वाहन का निरीक्षण किया गया तो 80-80 लीटर वाले दो टैंक मिले, जिसे वेल्डिंग कर फीट कराया गया था. ताकि बिना जेरीकेन वाहन मे ही चोरी का डीजल बाहर ले जाया जा सके. खासबात तो यह है कि बेरियर में तैनात जवानों से बचने कैंपर का नंबर प्लेट ही बदल दिया गया था. इस वाहन में खदान के भीतर चलने वाले वाहन का नंबर लगाया गया था. बहरहाल त्रिपुरा रायफल्स की टीम ने बुधवार को कैंपर वाहन कुसमुंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।