मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देषानुसार अनुविभागीय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टीकमगढ़ सीपी पटेल ने संबंधित बीएलओ द्वारा आधार कार्ड को मतदाता के ईपिक कार्ड से लिंक किये जाने का अति-महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने पर एक वेतन वृद्धि एवं एक माह के वेतन का आहरण कार्य समाप्ति के पष्चात करने के निर्देष दिये। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग दिल्ली द्वारा आधार कार्ड को मतदाता के ईपिक कार्ड से लिंक किये जाने का अति-महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। अनुविभागीय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। साथ ही सभी बीएलओ कर्मचारियों को लगातार फोन के माध्यम से तथा बीएलओ द्वारा किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट व्हाटसएप के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। उसके बाद भी कार्य के प्रति उदासीनता दर्षायी जा रही है। तदनुसार बीएलओ सहा.षिक्षक श्री राजेष कुमार सोनी भाग संख्या 89 कन्या उ.मा.वि. तोपखाना टीकमगढ़, सहा. षिक्षक राकेष कुमार मिश्रा भाग संख्या 129 प्राथ. पाठषाला भडरा, अध्यापक बृजेष कुमार नायक भाग संख्या 159 शास. पूर्व माध्यमिक शाला बालक पठाखास, षिक्षक दिनेष कुमार पुरोहित भाग संख्या 171 प्राथ. पाठषाला हरपुरा मडिया, बीएलओ सहायक राजस्व निरीक्षक प्रवीण खरे भाग संख्या 35 नगर भवन टीकमगढ़, सेक्टर सुपरवाईजर देवानंद विष्वकर्मा भाग संख्या 21 प्राथ. पाठषाला गणेषगंज खास, एलडीसी नगर पालिका टीकमगढ़ सूर्यप्रकाष नायक भाग संख्या 29 नगर पालिका टीकमगढ़ का निषादराज सामुदायिक भवन पुरानी टेहरी, षिक्षक नसीम मुहम्मद भाग संख्या 68 नजरबाग कन्या उच्च. मा.वि. दक्षिण टीकमगढ़, षिक्षक संदीप शर्मा भाग संख्या 145 प्रा. पाठषाला प्रेमपुरा, षिक्षक अरविन्द्र पटैरिया भाग संख्या 36 शा.प्रा.शाला गोपाल मंदिर नवीन भवन टीकमगढ़, सहायक षिक्षक राकेष सेन भाग संख्या 53 मंगल भवन टीकमगढ़, सहायक षिक्षक किषोरीलाल वंषकार भाग संख्या 75 तकनीकी कक्ष अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग टीकमगढ़, अध्यापक ग्यासीलाल अहिरवार भाग संख्या 166 नवीन पंचायत भवन पहाड़ी तिलवारन, सहायक षिक्षक दयाराम रैकवार भाग संख्या 189 प्रा. पाठषाला सुकवाहा, सहायक षिक्षक रामलाल रैकवार भाग संख्या 190 समर्रा, षिक्षक रमेष कुमार नामदेव भाग संख्या 197 प्राथ.पाठषाला नैनवारी, षिक्षक बहोरा अहिरवार भाग संख्या 217 शा.मा.शाला बड़माड़ई खास, सहायक षिक्षक जगत प्रसाद अहिरवार भाग संख्या 223 प्राथ. पाठषाला हरिजन बस्ती नयागांव, षिक्षक प्रेमनारायण खरे भाग संख्या 226 प्राथ. पाठषाला डिकौली, सहायक षिक्षक रामगोपाल यादव भाग संख्या 251 प्राथ. पाठषाला अन्तौरा, षिक्षक जमना प्रसाद राजपूत भाग संख्या 255 जू. हाईस्कूल डूंडा, सहायक षिक्षक बृजलाल पाल भाग संख्या 265 प्राथ. पाठषाला अटरिया बीएलओ की आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही करने पर एक वेतन वृद्धि एवं एक माह के वेतन का आहरण कार्य समाप्ति के पष्चात करने के निर्देष दिये।