राम आसरे यादव
अमर स्तम्भ (औरैया) वर्तमान में भाजपा के अकबरपुर सांसद देवेन्द्र भोले की राजनीति की शुरुआत ‘नेता जी’ मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में वर्ष 1986 में हुई थी!देवेन्द्र सिंह भोले कंचौसी कस्बे के निकट गांव माधवापुर जो कि पहले इटावा जिले बाद में औरैया जिले में है के मूल निवासी है!देवेन्द्र सिंह भोले छात्र जीवन से ही राजनैतिक रूप से सक्रिय थे और आगे बढ़ने के लिए उचित मौके की तलाश में रहते थे। क्षेत्र के कुछ जनता दल(तब समाजवादी पार्टी नहीं बनी थी )नेताओं के माध्यम से औरैया में एक मीटिंग के दौरान मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई। इस मीटिंग में निर्णय के बाद तय हुआ कि नेता जी कंचौसी कस्बे में आकर बाकायदा देवेन्द्र सिंह भोले को जनता दल में शामिल कराएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दिसम्बर महीने की गुनगुनी धूप में कंचौसी कस्बे के एक छोटे से मैदान में ‘नेता जी’ मुलायम सिंह यादव को उनके 68 किलो बजन के बराबर रुपयों के सिक्कों से तौलकर और उनका आशीर्वाद लेकर देवेन्द्र सिंह भोले ने राजनीति में विधवत प्रवेश किया! धीरे धीरे देवेन्द्र सिंह भोले राजनीति में सक्रिय होते हुए ब्लाक प्रमुख झींझक, विधायक डेरापुर , मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और अब लगातार दो बार सांसद अकबरपुर बन चुके है! यहां गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख बनने के कुछ साल बाद नेता जी से मतभेद हो जाने पर देवेन्द्र सिंह भोले भाजपा में शामिल हो गये और भाजपा से विधायक, मंत्री और सांसद बने! राजनीतिक मतभेद होते हुए भी ‘नेता जी’ के आशीर्वाद को वह आज भी नहीं भूले है और ‘नेता जी ‘के जीवन की अंतिम अनंत यात्रा में शामिल होने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ सेफई जा पहुंचे।