पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश एवं सर्व दिव्यांग महिला सशक्तिकरण सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग को लेकर डिप्टी सीटीएम को रेलवे स्टेशन मे पहुंचकर 5 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से सर्व दिव्यांग महिला सशक्तिकरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने बताया कि दिव्यांग जनों को रेलवे रियायत टिकट मिलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि रेलवे स्टेशन में टिकट घर में कर्मचारी नदारद रहते हैं जिससे दिव्यांग जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मांग किया गया कि दिव्यांग जनों के लिए टिकट घर में कर्मचारियों को नियमित रूप से बैठाया जाए जिससे दिव्यांग जनों को टिकट आसानी से प्राप्त हो सके। साथ ही दिव्यांग बोगी में शक लांग व्यक्ति जबरन बैठ जाते हैं जिसके कारण दिव्यांग जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उपरोक्त संबंध में उचित कार्यवाही की मांग किया गया। उपरोक्त संबंध में उचित कार्यवाही की मांग किया गया। साथ ही नव विकास जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने मांग पत्र के माध्यम से डिप्टी सीटीएम मांग की दिव्यांग जनों को फेरी नीति के अंतर्गत रेलवे स्टेशन में दुकानें आवंटित की जाए। सात दिव्यांग जनों को रेलवे में रिक्त पड़ी नौकरियों को आरक्षण के आधार पर भर्ती किया जाए। मांग पत्र ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश कुमार गुप्ता रेनू गुप्ता गिरीश पाठक मोहम्मद जावेद वीरेंद्र सिंह भदौरिया मुकेश भदोरिया अमित कुमार एजाज अहमद सोम दत्त साहू विजय शंकर तिवारी रेखा देवी इजहार अहमद सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।