पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / भाईचारा मंच के तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मण्डल का० सुभाषनीअली पूर्व सांसद के नेतृत्तव में जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी अय्यर से विभिन्न राजनैतिक दलो एक सामाजिक संगठनों के साथ मिला।प्रदेश में जिस तरह नफरती भाषा का प्रयोग हो रहा है प्रतिनिधि मण्डल ने मांग रखी कि कानपुर में होने वाले आगामी नगर निगम चुनाव में नफरती भाषा का प्रयोग न हो और उस पर जिला प्रशासन का जागरूक रहना होगा।जाजमऊ दिनांक 09.111.2022 को शालीमार ट्रेनरी में तीन मजदूरों की सेफ्टी टैंक में सफाई कराने हेतु बना सुरक्षा उपकरण दिये बिना जबरन टैंक में उतारने से तीनो मजदूरों की मौत हो गयी जिस पर प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की घटना की सक्षम अधिकारी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। एवं मृतको के परिवार को तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रूपया मुआवजा दिया जाये तथा उनके परिवार के व्यक्तियों को नौकरी वास्ते प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को सिफारिश की जाये। पंचमुखी विद्यालय पनकी रतनपुर डूडा कालोनी के शिक्षक द्वारा बच्चे को बुरी तरह पीटना व सर के बाल उखाड़ कर उसके हाथ में रखने की शिकायत ज्ञापन में दी गयी जिसे क्रूर मानसिकता की परिधि में आना बताया गया। प्रतिनिधि मण्डल में धनीराम बौद्ध, सुरेश गुप्ता, कुलदीप सक्सेना, प्रदीप यादव, अशोक तिवारी, उमाकान्त आर०पी० कनौजिया, प्रशस्तदीप सक्सेना, गोविन्द नारायण, नीलम तिवारी, अशोक सिंह, शिव कुमार, हरी शंकर, विनोद पाण्डेय, चमन खन्ना, अमित केसरवानी, अरविन्द गुप्ता, अमित शुक्ला एवं सैकड़ो समाजसेवी मौजूद थे।