पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / कानपुर नगर जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यो, विकास कार्यों एवं शहर को गड्ढा मुक्त कराने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नहरो की बिल्ट सफाई का काम युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए तथा कार्य प्रारंभ होने से पहले तथा कार्य प्रारंभ होने के बाद की ड्रोन से फोटोग्राफी कराई जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त ब्लॉकों में कैटील कैचर वाहन खरीदने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।जनपद कानपुर नगर की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाए । सड़कों की गड्ढा मुक्ति अभियान का नोडल अधिकारियों के द्वारा किए गए निरीक्षण के आधार पर समीक्षा की गई। शासन द्वारा गड्ढा मुक्त कराने की अवधि 30 नवंबर तक विस्तारित किया गया है जिसके दृष्टिगत प्रत्येक स्थिति में 30 नवंबर तक जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित कराया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी अपर जिला अधिकारी भू अध्यपति सत्येंद्र कुमार समेत अन्य समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।