पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर द्वारा एक प्रेस वार्ता आईएमए भवन, परेड, कानपुर में आयोजित की गयी।इस प्रेस वार्ता में आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर दिनांक 3 और 4 दिसंबर 2022 को आईएमए एसडब्लूसी कान -2022 आयोजन कर रही है। दिनांक 3 दिसंबर को साइंटिफिक मीट का आयोजन आईएमए भवन, परेड, कानपुर में हो रहा है।4 दिसंबर को यू पी स्टेट की तीसरी स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग का आयोजन होटल प्रिस्टिन में हो रहा है। कानपुर में लगभग 20 वर्षों के बाद स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग का आयोजन हो रहा है।आईएमए एसडब्लूसी कान-2022 के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉक्टर एस के मिश्रा ने बताया कि साइंटिफिक मीट में प्रदेश एवं नगर के विशिष्ट चिकित्सक अपना व्याख्यान देंगे तथा दिनांक 4 दिसंबर 2022 को स्टेट वर्किंग कमिटी मीटिंग में आई एम ए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष (इलेक्ट) डॉ शरद कुमार अग्रवाल भाग लेंगे। आईएमए कानपुर द्वारा आईएमए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष (इलेक्ट) डॉ शरद कुमार अग्रवाल का सम्मान दिनांक 3 दिसंबर को सायं में किया जायेगा। तीसरी स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग में आई में यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, प्रान्त सचिव डॉ राजीव गोयल एवं प्रदेश भर के चिकित्सक गण जो कि स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं, वे इसमें प्रतिभाग करेंगे।आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया कि साइंटिफिक मीट में 15:15 मिनट के व्याख्यान होंग। प्रश्नोत्तर के लिए 5 -5 मिनट होंगे। इस साइंटिफिक मीट में आईएमए कानपुर के सदस्यगण प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।आईएमए एसडब्लूसी कान-2022 के आयोजन सचिव डॉ प्रवीन कटियार ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में आईएमए उत्तर प्रदेश से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। आईएमए उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं पदाधिकारी गण इसमें प्रतिभाग करेंगे। आईएमए कानपुर वैज्ञानिक सचिव डॉक्टर शिवांशु मिश्रा ने बताया कि ०३ दिसंबर को आयोजित साइंटिफिक मीट में होने वाले व्याख्यान एवं विशिष्ट वक्ता गण इस प्रकार है साइंटिफिक मीट में 11 प्रोग्राम डायरेक्टर और २२ चेयरपर्सन भी रहेंगे। कार्यक्रम संलग्न है । डॉ पंकज गुलाटी, अध्यक्ष, आईएमए कानपुर डॉ एस के मिश्रा, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ अमित सिंह गौर, सचिव, आईएमए कानपुर,डॉ प्रवीन कटियार, आयोजन सचिव, इत्यादि लोग मौजूद रहे।