पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर एवं अधिकारियों के साथ पुल के निर्माण की डिजाइन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजना को अंतिम रूप दिया।
53.77 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले फुल को विधायक जी ने सदन में याचिका लगाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहले सैद्धांतिक मंजूरी लेकर और फिर भारत सरकार रेल मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति और वित्तीय स्वीकृति,तत्पश्चात नाबार्ड से पास कराकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पैसा जारी करा कर जनहित में लाखों लोगों को लाभ देने वाले एक अतिरिक्त पुल को पास कराया।विधायक ने सेतु निगम के अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण उपरांत निर्देशित किया कि,समय पर इसका टेंडर,अप्रेल 12 तारीख को खुल जाए और जो भी ठेकेदार कंपनी हो उसको पूर्व में ही सख्त हिदायत दे दी जाए कि,समयबद्ध इस काम को पूर्ण करना है। डेढ़ से 2 वर्ष के अंदर अंदर पुल तेयार करा कर जनता को चलने योग समर्पित कर देना है,इसके लिए युद्ध स्तर पर यह कार्य कराया जाएगा। केस्को एमडी और जल निगम के अधिकारियों को भी विधायक जी ने आज पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि समय पर उनके स्टीमेट के अनुसार अपनी संबंधित,पहले से पढ़ी हुई लाइनों को शिफ्ट करा ले।विधायक ने कहा कि साडे 7 मीटर के पूर्व निर्मित पुल से लगा हुआ, यह नया पुल भी साडे 7 मीटर का(दूसरा नया निर्मित होने वाला पुल)चौड़ाई का है।यह बराबर से प्रारंभ होकर और आगे भी बराबर तक पूर्ण होगा। इसके बाद विधायक ने पीडब्ल्यूडी के एस.ई. कन्हैया झा एवं अधिशासी अभियंता राकेश यादव आरके शर्मा को भी साथ लेकर वर्तमान में तैयार दादा नगर के पुराने पुल की सर्विस लेन जो दादा नगर फैक्ट्री एरिया के लिए मुड़ती है,वह सड़क गंदा नाला की तरफ लगभग 30 मीटर रिटर्निंग वाल नहीं बनी है और वहां पर डाल के रूप में पढ़ी हुई मिट्टी के कटान होने की संभावना और एक्सीडेंट होने की बहुत संभावना है।
उक्त कार्य प्रारंभ कराने हेतु स्थलीय निरीक्षण में,प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ, सेतु निगम के अधिकारियों में मिथलेश कुमार जीएम सेतु निगम, कैशर मशरूर अंसारी ऐई सेतु निगम,जीपी शर्मा जेई सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी एस.ई. कन्हैया झा, एचसीएन राकेश यादव,जेई आरके शर्मा के एवं नगर पार्षद दीपक सिंह एवं अभिनव दीक्षित एवं अक्षय त्रिवेदी एवं राजा पंडित एवं आदि लोग उपस्थित थे!