महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / बीते दिनों कोपरगंज रेडीमेड कपडा मार्केट में अगी भीषण आग के बाद जहां व्यापारियों को करोडों का नुकसान हुआ तो वहीं इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी भी फिलहाल बेरोजगार हो गये है। ऐसे में इन कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त-राजस्व राजेश कुमार, जिला विधालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, सीबीएससी, आईसीएससी बोड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के अधिकारी शामिल रहे। जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा फीस के आभाव में प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विभागों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि अग्निकाण्डे से पीडित परिवार के बच्चों की पढाई फीस के अभाव में बाधित न हो, इसके सम्बन्ध में सभी शिक्षण संस्थान अपने मैनजमेंट से वार्ता कर आवश्यक कदम उठाये साथ ही सभी औधोगिक, वयापारी संगठन से कहा कि बच्चों की शिक्षा लगातार जारी रहे इसके लिए अपने संगठनों के माध्यम से बच्चों को गोद लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करे साथ ही शहर के संभ्रान्त नागरिकों से भी अपील की गयी कि इस आपदा की घडी में वे आगे आएतथा पीडितबच्चों की पढाई का खर्च उठाने में अपना सहयोग प्रदान करें।