बारा सिरोही सीएचजी से गायब हुई नवजात बच्ची

बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूता द्वारा किसी महिला को बच्चा देने की बात कही।

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)
/ कानपुर की बारा सिरोही सीएचसी में प्रसव के बाद पाली में रखी नवजात बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गयी, जिससे अस्पताल में हडकंप मच गया। आनन-फानन में बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी तो वहीं बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रसूता को ठांढस बंधाने के बचाये उस पर ही बच्ची किसी महिला को देने की बात कही जा रही है।
थाना सचेंडी क्षेत्र के छीतेपुर गांव के रहने वाले महेश कुमार जो कि पनकी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी करते है उनके परिवार में उनकी पत्नी सुषमा तथा दो बेटियां है। जानकारी के अनुसार पत्नी सुषमा गर्भ से थी और गुरूवार को उन्हे प्रसव पीडा होने पर परिवार के सदस्यों द्वारा एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय सुषमा ने तीसरी बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता और नवजात बच्ची को बारा सिरोही सीएचसी में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को पालने में रखी नवजात बच्ची अचानक गायब हो गयी, जिसके बाद अस्पताल में हडंकप मच गया। सुषमा अपनी बच्ची को न पाकर बदहवास सी हो गयी और जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे थाना कल्याणपुर प्रभारी देवेंद्र कुमार दबे के अनुसार बताया गया कि घटना संदिग्ध सी प्रतीत हो रही है अतः जांच के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है। उन्होने बताया कि यह पता चला है कि जो महिला प्रसूता को लेकर आई थी और सुबह तक सुषमा के साथ बात कर रही थी वहीं महिला बच्ची को अपने साथ ले गयी है, अब जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर द्वारा दी गई बाइट….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...