■ बेला थाना पुलिस व फायर बिग्रेड ने कड़ी मेहनत कर आग पर पाया काबू
सलमान खान
दैनिक अमर स्तम्भ
बेला(औरैया)
औरैया जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढिपारा में अज्ञात कारणों के चलते भूसे के रूप में आग लग गई जिससे किसान का भूसा जलकर राख हो गया।।
बेला थाना क्षेत्र के ग्राम ढिपारा निवासी
राजू बाथम का गांव के निकट भूसे का कूप लगा था जिसमें किसी अज्ञात कारण के चलते आग लग गई,तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण करके कूप में रखा सारा भूसा राख कर दिया, आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने राजू बाथम को सूचना दी तब वह ग्रामीणों के साथ दौड़ता हुआ भूसे के कूप के पास पहुंचा, तब तक सूचना पाकर थाना बेला पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय से थाना बेला पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो आग समीप के खेतों में खड़ी फसलों को भी आगोश में ले लेती जिससे क्षेत्र के दर्जनों किसानों की फसलें चौपट हो जातीं,ग्रामीणों ने आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निर्वाह करने पर उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह यादव
व आरक्षी कोमेश यादव व फायर ब्रिगेड की सराहना की है।