महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, कानपुर की किदवई नगर 40 दुकान मार्केट में लगी भीषण आग, आग से 13 दुकानें जल के हुई खाक, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना पर दुकानदार और इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके, सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। दुकानदारों ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनकी दुकान के साथ ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया, लोगों ने बुझाने का प्रयास किया मगर नाकाम रहे। व्यापारी ने बताया आग से लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है। बाबू पुरवा थाना प्रभारी प्रद्युमन सिंह ने बताया कि किदवई नगर में 40 दुकान बाजार है आशंका है कि सोमवार भोर में शॉर्ट सर्किट से किसी दुकान में आग लगी जब तक लोग समझ पाते और बुझाने का प्रयास करते आग बढ़ती चली गई और एक के बाद एक करीब 13 दुकान अपनी चपेट में ले लिया।