■ *भारी पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भारद्वाज ने ड्रोन से की निगरानी*
■ *बोले थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भारद्वाज “किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा अराजकतत्वों को*
घनश्याम सिंह/सलमान खान
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
प्रयागराज मैं हुई घटना को संज्ञान में लेकर बेला थाना पुलिस ने किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए कमर कस ली है,क्षेत्र की शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल डालने वालों की निगहबानी के लिए थाना पुलिस ने ड्रोन उड़ाना शुरू कर दिया है, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुधीर भरद्वाज, उप निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बीती रात प्रयागराज की घटना को संज्ञान लेते हुये कानून व्यवस्था को सुदृढ और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत भीड़भाड़/मिश्रित मुस्लिम आबादी वाले स्थानों पर पैदल भ्रमण कर ड्रोन कैमरा से कड़ी निगरानी की,इसी क्रम में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भारद्वाज व उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बेला,बेला बस्ती , बड़ेराहार, सुजानपुर , पटना, बंदरिया पुर आदि क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर और ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की, इस दौरान थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भारद्वाज ने क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार से शांति व्यवस्था में खलल डालने के लिए वाह अफवाह ना फैलाएं के लिए अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक रहे और बेवजह विवाद व किसी प्रकार की मीटिंग न करें, उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है उन्होंने कहा किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने की सूचना मिलने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।।