जातीय समीकरण पर आधारित हो सकता है बांदा सदर नगर पालिका चुनाव

मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ)
/ नगर पालिका परिषद बांदा में अध्यक्ष पद चुनाव में जातीय समीकरण और मतदाताओं के जातिगत आंकड़ों पर सभी प्रमुख दलों और प्रत्याशियों की निगाहें हैं।
अनुमानित आंकड़ों में यहां 21 उपजातियों में बंटे पिछड़े वर्ग और तकरीबन सात उपजातियों में बंटे अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 65,000 है।
ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 30,000 बताई जा रही है। दूसरे नंबर पर मुस्लिम मतदाता हैं, जिनकी तादाद करीब 26,000 है। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने विभिन्न जातियों के मतदाताओं को पाले में लाने के लिए कई कार्ड खेले हैं। प्रत्याशियों की जाति के मतदाताओं के अलावा पार्टी से जुड़े परंपरागत वोटरों पर उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
भाजपा प्रत्याशी को भरोसा है कि पार्टी से प्रभावित लोगों के अलावा खासकर ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य का वोट भरपूर मिलेगा। यहां पावर और प्रेशर दोनों चलेंगे। उधर, सपा को परंपरागत वोटों मुस्लिम और यादवों से काफी उम्मीदें हैं। बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है। ऐसे में बसपाइयों को उम्मीद है कि बसपा के परंपरागत अनुसूचित जाति के वोट के साथ ही मुस्लिम वोटर भी नीले परचम के साथ आएंगे। कांग्रेस की गणित है कि उनकी प्रत्याशी इकलौती ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। ऐसे में इस वर्ग का वोट उसकी झोली में ही आएगा। मुस्लिम वोटरों पर भी डोरे डाले जा रहे हैं.
ये हैं पिछड़ी जातियों के मतदाता
बांदा नगर पालिका क्षेत्र में गैर सरकारी अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक पिछड़ी जातियों कुशवाहा, सैनी, शाक्य, प्रजापति, निषाद, केवट, नोनिया, यादव, साहू, नाई, कुर्मी, कहार, रैकवार, राजपूत और सोनी आदि उप जातियों का कुल वोट 36 फीसदी से ज्यादा है, यानी एक तिहाई पिछड़े हैं। अनुसूचित जाति में चमार, जाटव, कुरील, वाल्मीकि, धोबी (श्रीवास), कोरी और सोनकर आदि का आंकड़ा 10 प्रतिशत है। ब्राह्मणों का अनुमानित आंकड़ा 21 फीसदी (लगभग 30 हजार) और मुस्लिम मतदाता करीब साढ़े 18 फीसदी (लगभग 26 हजार) हैं। वैश्य वोटरों की अनुमानित तादाद 10 प्रतिशत (करीब 14 हजार) बताई जा है।
जातियों के वोटों के विभिन्न स्रोतों से मिले गैर सरकारी अनुमानित आंकड़े
चमार, जाटव व कुरील कुल वोट 6500, बाल्मीकि 3500, धोबी 2000, कोरी 1000, सोनकर 1000, कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी 5000, प्रजापति 4000, निषाद, कश्यप, केवट 5000, नौनिया, चौहान 1500, यादव 6000, ब्राह्मण 30000, ठाकुर, क्षत्रिय 6000, वैश्य 14000, कायस्थ 6000, तेली 5000, नाई, बढ़ई, जोगीरा 2500, कुर्मी 2500, मुस्लिम 19000, कहार, धीवर, रैकवार 10000, सोनी 7000, राजपूत 3000 और अन्य वोटरों की संख्या 500 है।
सरकारी आंकड़ों में वोटरों की संख्या
कुल मतदाता- 1,39,287
महिला मतदाता- 65,361
पुरुष मतदाता- 73, 926 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...