महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को बिठूर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। माननीय न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद काफी समय से फरार चल रहे 05 वारंटी अभियुक्तों को बिठूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में मुकदमा माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है और न्यायालय मे उपस्थित न होकर लगातार फरार चल रहा था। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर थाना बिठूर पर टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। जिसके अनुक्रम मे शनिवार को वारंटी अभियुक्त गण पंकज राजपूत, ध्रुवचन्द्र श्रीवास्तव, भदई उर्फ लाखन, कैलाश, सज्जन सोनकर को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेम नारायण विश्वकर्मा, उप निरीक्षक रोहित कुमार सोनकर, उप निरीक्षक यूटी आदित्य कुमार, अरुण कुमार, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, तरुणराज, सुरेश सिंह, सुबोध कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, रामराज, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।