जब तक समस्या खत्म नहीं हुई तब तक मैदान में डटे रहे तबरेज़ आलम
तबरेज़ आलम (ब्यूरो-चीफ) शाहजहांपुर
सेहरामऊ दक्षिणी। थाना परिषद सेहरामऊ दक्षिणी के पास बाबा कालसेन द्वार पर आवारा पशु को कुछ दिन पहले ट्रक से टक्कर लग जाने से गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल गाय को बाबा कलसेन गेट से हटाकर दुकानों के पीछे डाल दिया गया । जहां पर पहले से एक मृत गाय पड़ी थी। पूरी घटना के 3 दिन बीत चुके थे। लेकिन वहां पर मौजूद किसी के कान में जूं तक न रेंगी। राहगीरों, दुकानदारों को दिक्कत तब हुई जब मृत गाय के शरीर ने दुर्गन्ध छोड़ना और आवारा कुत्तों ने अपना भोजन बनाना शुरू कर दिया। तो महक से परेशान होकर किसी ने मुंह पर मास्क तो किसी ने गमछा बांधना शुरू कर दिया। जिम्मेदार कुछ लोगों ने मृत गाय के शव की सूचना जिला गौ-रक्षक दल को दी थी। लेकिन कोई संज्ञान न लिया गया। तब लोगों ने क्षेत्रीय प्रसिद्ध समाजसेवियों से संपर्क साधा तो उन लोगों ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है। दुकानदारों ने हजार कोशिश की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
सेहरामऊ दक्षिणी स्थानीय तबरेज़ आलम पत्रकार व एस आई आर के रावत ने तत्काल संज्ञान लेकर दुकानदारों के सहयोग से समस्या का समाधान कराया। सराहनीय कार्य से प्रसन्न होकर पिंटू तिवारी ने पत्रकार को सम्मानित करते हुये कहा कि हमारे यहां पत्रकार तो बहुत है लेकिन कोई जनता की समस्या नहीं समझता। वही जब इसकी सूचना तबरेज़ आलम को मिली तो तब तक नहीं गये जब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी तरह हर पत्रकार को जनता की समस्याओं को निस्वार्थ भावना से समझना और उचित मदद करनी चाहिए। जिससे पत्रकारों की छवि धूमिल न हो। वही तबरेज आलम ने सभी लोगों का सम्मान पूर्वक धन्यवाद दिया। स्थानीय दुकानदारों में छोटे लाल कश्यप, शिवा,डा कनौजिया,अन्नू सिंह,मिंटू तिवारी,जगदीश गुप्ता,मुकेश,भूरे,दुर्गेश,मो बब्बन,आशिक अली,डा सिराज अहमद,विमल,शोमू आदि लोगों ने मौजूद रहे।