महुआ में मोबाइल दुकान से हुई चोरी मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

– वैशाली एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले किया खुलासा

महुआ डीएसपी एवं हाजीपुर डीएसपी के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन

मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ , वैशाली

वैशाली ( दैनिक अमर स्तम्भ ) । वैशाली जिला अंतर्गत बेखौफ अपराधियों के द्वारा अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र में की गई दो मोबाइल दुकानों में शटर काटकर चोरी मामले का वैशाली पुलिस अधीक्षक श्री रवि रंजन कुमार ने बुधवार के दिन एक बड़ा खुलासा किया। जिला कार्यालय हाजीपुर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए वैशाली एसपी श्री कुमार ने कहा कि एक संगठित गिरोह द्वारा नगर थाना क्षेत्र एवं महुआ थाना क्षेत्र के मोबाइल दुकान से शटर काटकर चोरी किया गया था। जिस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या 140 / 23 दिनांक 24 – 02 – 2023 को भारतीय दंड संहिता की धारा 461 / 379 तथा महुआ थाना कांड संख्या 344 / 23 दिनांक 08 – 06 – 2023 में भी भारतीय दंड संहिता की धारा 461 / 379 के अंतर्गत आरोपियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद मामले के उद्भेदन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीमती सुरभ सुमन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा लगातार छापेमार कार्यवाही कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पूर्व में नगर थाना कांड संख्या 140 / 23 दिनांक 24 -02- 2023 को भारतीय दंड संहिता की धारा 461 / 379 के अंतर्गत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पहला अमरेंद्र गिरी , दूसरा धीरज शर्मा तथा तीसरा मोनू कुमार साह इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसमें की घटना में प्रयुक्त समान तथा 6 मोबाइल बरामद किया गया। इसी कांड के अग्रतर अनुसंधान में महुआ थाना के उपरोक्त वर्णित कांड का भी उद्भेदन किया गया। जिसमें कि उक्त संगठित गिरोह के पांच सदस्य घटना को अंजाम देने के बाद दुकान से चुराए गए मोबाइलों को खपाने के लिए दूसरे राज्य लेकर चले गए। जिन्हें गठित विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा चोरी किए गए सामानों की भी बरामद भी कर ली गई। इस घटना में महुआ थाना क्षेत्र के मधौल निवासी विक्रम कुमार उम्र 18 वर्ष के द्वारा सहयोग किया गया था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि इनके पास से गैस कटर , पाइप सिलेंडर सहित बरामद किया गया। नगर थाना कांड संख्या 140 / 23 में चोरी किए गए चार मोबाइल को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पहला सूरज माझी उम्र 21 वर्ष जिला – सारण , दूसरा वंश यादव जिला – गौतम बुद्ध राज्य उत्तर प्रदेश , तीसरा दीपक कुमार उम्र 37 वर्ष जिला – बुलंदशहर राज्य उत्तर प्रदेश , चौथा रवि कुमार उम्र 19 वर्ष जिला – सिवान , पांचवा अमरेंद्र गिरी उम्र 30 वर्ष जिला – सारण , छठा विक्रम कुमार उम्र 18 वर्ष जिला – वैशाली , सातवां रविकेश कुमार जिला – सारण को धर दबोचा गया। मामले में कुल 63 मोबाइल फोन बरामद किए गए। तो वहीं दूसरी तरफ घटना में प्रयुक्त एक गैस कटर , एक गैस कटर का पाइप तथा एक गैस कटर का सिलेंडर बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मियों में वंश यादव का उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुध नगर अंतर्गत कई मामलों में अपराधिक इतिहास रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...