श्रीमती गीतेश्वरी बघेल ने 77वां स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या समस्त जिले वासियों को दी बधाई
दुर्ग भिलाई ब्यूरो (दैनिक अमर स्तंभ)
आजादी के 77वां स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या श्रीमती गीतेश्वरी बघेल ने समस्त प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहां की 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था तब से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं । देश को आजादी दिलाने में वीर शहीद एवं क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्यौछावर किये तब जाकर हमें यह आजादी मिली मैं उन सभी शहीद वीर जवानों
क्रांतिकारीयों महापुरुषों को नमन करती हूं जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिए भारत देश अनेकता में एकता का देश है जहां सभी धर्म समुदाय के लोग निवास करते हैं लेकिन हम सब एक हैं आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी वर्ग खुशहाल है ।गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार नई ऊंचाई को छू रही है । देश को आज हुए 77 वर्ष हो चुके है हम आजादी का अमृत महोत्सव माना रहे है। नई ऊंचाइयों तथा नए आयाम छू रहे है आपसी भाईचारे से ओत प्रोत हिंदू ,मुस्लिम ,सिक्ख,ईसाई आपस में सब भाई भाई की धारणा को कायम कर हम एक बंधन में सदैव जुड़कर आपने देश की आन बान शान की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। इसी संकल्प के साथ श्रीमती गीतेश्वरी बघेल ने पूरे प्रदेश वासियों को 15 अगस्त की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया है।सभी आपसी भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाएं ।
जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़ ।