राजेश सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) / उत्तर प्रदेश एनएचएम संविदा एएनएम यूनियन की बैठक श्रम कार्यालय परिसर कानपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न जिलों से आई एएनएम प्रतिनिधियों ने वाजिब सेवा हितलाभ न दिए जाने एवं श्रम और मेधा के शोषण पर चर्चा करते हुए स्पस्ट किया कि वर्तमान संगठन ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर जाने क्या क्या करते हैं। किंतु हमारे स्थाईकरण , वेतन ,स्वास्थ्य व जीवन बीमा , राष्ट्रीय और त्योहारी छुट्टियों के साथ मातृत्व अवकाश , वार्षिक और आकश्मिक अवकाश, यात्रा भत्ता , ग्रेड्यूटी और पेंशन जैसे बुनियादी सवाल उनके एजेंडे में नही हैं। इसलिए बुनियादी सवालों को लेकर आगे बढ़ने वाले एक संगठन की आवश्यकता है।
बैठक में लक्ष्मी भारतीय की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया
और सर्वसम्मति से आगामी 11 दिसंबर को अपनी मांगो को लेकर स्वास्थ्य भवन लखनऊ में एक दिवसीय धरना /प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। इस बीच राज्य स्तरीय कुछ मांगो को सूत्रबद्ध किया गया है और अन्य लोगो से सुझाव लेकर 25 अक्टूबर तक एक मांगपत्र जारी कर दिया जायेगा ।जिसे सभी जिले अपने प्रभारी चिकित्साधिकारी या सीएमओ अथवा जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को प्रत्येक जिले से भेजने और एक दिवसीय काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया । इन दो कार्यक्रमों की तिथियां मांगपत्र के साथ ही आगामी 25 _10_2023 को घोषित कर दी जायेंगी।
बैठक में आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनीता ने सभी को बधाई देते हुए संगठन को सुदृढ़ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हम सब सरकार के एजेंडे में शामिल नही हैं। श्रम की लूट का यह सिलसिला रोकने के लिए एकता और संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नही है।
बैठक में संयुक्त पैरामेडिकल एसोसियेशन के संयोजक संदीप कुमार , ऐक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएम ज़ैदी , उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव राना प्रताप सिंह ,आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस ( ऐक्टू) के राज्य सह सचिव डा. राजेश राठौर भी मौजूद रहे।